दिल्ली में बुलडोजर की गूंज, तैमूर नगर में हंगामा और विरोध

नई दिल्ली: दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित तैमूर नगर में सोमवार सुबह माहौल उस वक्त तनावपूर्ण हो गया, जब अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने के लिए बुलडोजर पहुंचे. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) और नगर निगम ने संयुक्त अभियान चलाकर नाले के किनारे बसे अवैध निर्माण को हटाना शुरू किया. यह कार्रवाई सुबह 9 बजे शुरू हुई, जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा जेसीबी मशीनों का इस्तेमाल किया गया.
करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे इस नाले के किनारे वर्षों से अवैध कब्जे थे. प्रशासन की ओर से कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन लोगों ने इसपर ध्यान नहीं दिया. मामला दिल्ली हाईकोर्ट तक पहुंचा, जहां अदालत ने इस अवैध निर्माण को हटाने का निर्देश दिया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई. कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया, ताकि किसी प्रकार की अशांति की स्थिति न बने. इस दौरान मौके पर दिल्ली विकास प्राधिकरण, दिल्ली नगर निगम और अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.
तैमूर नगर में अवैध निर्माण पर कार्रवाई
हालांकि स्थानीय निवासियों ने प्रशासन पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि वे पिछले 40 से 50 वर्षों से यहां रह रहे थे और कुछ दिन पहले ही नोटिस दिया गया था. अब अचानक बुलडोजर चलाकर उनके घर उजाड़ दिए गए. उनका कहना है कि उनके पास अब रहने की कोई जगह नहीं बची है और सरकार को उनके पुनर्वास की व्यवस्था करनी चाहिए. वहीं प्रशासन का कहना है कि यह अभियान पूरी तरह से कानून के तहत किया गया है और अवैध अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.