नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने के बाद पार्टी उग्र हो गई है. पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली में कांग्रेस ऑफिस के बाहर भारी बैरिकेटिंग की गई थी. दोपहर बाद कांग्रेस की ओर से सभी पार्टी मुख्यालय में भी प्रदर्शन किए जाने की तैयारी है. सचिन पायलट ने कहा कि इसके जरिए राहुल गांधी, सोनिया गांधी को जानबूझकर निशाना बनाया गया है.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज बुधवार को 24, अकबर रोड स्थित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के ऑफिस के बाहर केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ प्रदर्शन किया. उन्होंने नेशनल हेराल्ड केस में वरिष्ठ नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की चार्जशीट के बाद बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार की निंदा भी की. प्रवर्तन निदेशालय ने कल मंगलवार को बताया कि उसने नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 9 अप्रैल को चार्जशीट दाखिल की है.

चार्जशीट में सोनिया गांधी समेत कई आरोपी

एजेंसी की चार्जशीट में सोनिया और राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैम पित्रोदा और सुमन दुबे को भी सह-आरोपी बनाया गया है. प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, और अन्य के खिलाफ कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में अभियोजन शिकायत दर्ज किए जाने के बाद कांग्रेस आज बुधवार को केंद्र के खिलाफ राज्यों में प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिसों के सामने और जिला स्तर पर प्रदर्शन कर रही है. दोपहर बाद 3 बजे सभी जिला मुख्यालय पर यह प्रदर्शन शुरू होगा, इसमें पार्टी के सभी बड़े नेता शामिल होंगे.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली के अकबर रोड स्थित पार्टी ऑफिस के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है. पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने केस पर कहा, “तथ्यों पर गौर करें तो इसमें कोई दम नहीं है. यह पूरी तरह राजनीति से प्रेरित मामला है और इसे लंबे समय से खींचा जा रहा है.”

जानबूझकर सोनिया-राहुल को बना रहे निशानाः पायलट

पायलट ने आगे कहा, “हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है. सोनिया गांधी, राहुल गांधी को जानबूझकर निशाना बनाया गया है. यह दुर्भावनापूर्ण इरादे से किया गया है. हमने हाल ही में गुजरात में एक सम्मेलन आयोजित किया, हम पार्टी को फिर से खड़ा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें यह पसंद नहीं है, इसलिए केंद्र सरकार ने जानबूझकर यह कदम उठाया है.” पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता आज बुधवार सुबह ही पार्टी के पुराने मुख्यालय 24 अकबर रोड पहुंच गए और अपने नेताओं के पक्ष और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

वहीं प्रदर्शन में शामिल सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “जनता आक्रोशित है, कांग्रेस कार्यकर्ता भी नाराज हैं. 12 साल पुराने झूठे केस में आपको चार्जशीट दाखिल करने की याद आखिरी दिन आई. आपने चार्जशीट में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए, जबकि एक पैसे का लेन-देन हुआ ही नहीं, एक भी संपत्ति ट्रांसफर नहीं की गई, जबकि यंग इंडिया एक गैर-लाभकारी संगठन है. जबकि सच्चाई यह है कि यह पीएम नरेंद्र मोदी की बदले की राजनीति है. हम इसका सामना कोर्ट में करेंगे. लेकिन आप लोगों का गुस्सा देख सकते हैं.”

जांच एजेंसी ने नेशनल हेराल्ड केस में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया है. स्पेशल जज विशाल गोगने ने 9 अप्रैल को दाखिल चार्जशीट के अहम बिंदुओं पर पड़ताल की और सुनवाई की अगली तारीख 25 अप्रैल निर्धारित की है.