MP में मई बना मानसून! लू, बारिश और ओलों ने किया मौसम को बेहाल

भोपाल: मध्यप्रदेश में मई के महीने में मौसम का मिजाज असामान्य बना हुआ है। कहीं तेज गर्मी, कहीं बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है। बुधवार को छतरपुर और मुरैना में आंधी-तूफान से पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए, जिससे कई इलाकों में बिजली बाधित रही। मुरैना में उड़ती टिन शीट से एक महिला घायल हो गई। मौसम विभाग ने गुरुवार को भी तेज आंधी, बारिश और लू का अलर्ट जारी किया है। ग्वालियर-चंबल में लू और भोपाल-इंदौर सहित 35 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।
तेज गर्मी का असर:
खजुराहो में तापमान 46°C, टीकमगढ़, गुना, शिवपुरी और सतना में भी पारा 44°C से ऊपर रहा। वहीं भोपाल, इंदौर और उज्जैन में दिनभर गर्मी के बाद शाम को हल्की बारिश से राहत मिली। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, उमरिया, शहडोल, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, सीहोर, शाजापुर, देवास, धार और रतलाम में तेज आंधी और बारिश की संभावना है। 13 जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि प्रदेश के 13 से ज्यादा जिलों में बुधवार को आंधी और बारिश हुई। कुछ जिलों में ओलावृष्टि भी हुई।होशंगाबाद रोड पर मंडीदीप और औबेदुल्लागंज के बीच तेज हवाओं के कारण 10 से ज्यादा बिजली के खंभे झुक गए।
असर:
मौसम की इस उलटफेर ने जनजीवन, कृषि और बिजली आपूर्ति पर सीधा असर डाला है।