यूरोप के कई हिस्सों में प्राकृतिक आपदाएं कहर बनकर टूट पड़ी हैं. उत्तरी इटली में भारी बारिश और उसके कारण आई बाढ़ से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, स्विट्जरलैंड में भारी बर्फबारी के चलते कई क्षेत्रों का संपर्क बाकी दुनिया से कट गया है और कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है.

इटली के पाइडमॉन्ट, साउथ टायरोल और लोम्बार्डी जैसे उत्तरी इलाके इस बार की मूसलधार बारिश से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं. वालदाग्नो शहर के पास, जो वेनिस और लेक गार्डा के बीच स्थित है, एक कार बाढ़ के पानी में बह गई जिसमें पिता और पुत्र की मौत हो गई. वहीं, ट्यूरिन के पास एक 92 वर्षीय वृद्ध का शव उनके घर से बरामद किया गया है.

नदियों के किनारों पर भी अलर्ट
बारिश के चलते कई नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है और कुछ स्थानों पर नदियां अपने किनारों को पार कर गई हैं, जिससे कई क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन गई है. दर्जनों लोगों को राहत और बचाव दलों द्वारा सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. कुछ इलाकों में बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो चुकी है. स्थिति को देखते हुए पाइडमॉन्ट प्रशासन ने तत्काल €5 मिलियन (लगभग $5.7 मिलियन) की आपातकालीन सहायता मुहैया कराई है.

ईस्टर वीकेंड से पहले बड़ी आपदा
ईस्टर वीकेंड से ठीक पहले आई इस आपदा ने यातायात व्यवस्था को भी बुरी तरह प्रभावित किया है। इटली, ऑस्ट्रिया और स्विट्ज़रलैंड के बीच की कई रेल और सड़क सेवाएं बाधित हो गई हैं. वहीं, स्विट्ज़रलैंड के कई हिस्से भारी बर्फबारी के कारण कट गए हैं. लोकप्रिय स्की रिसॉर्ट जेरमैट का बाकी इलाकों से संपर्क टूट चुका है और वहां भी बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है.

क्या हैं इटली के हालात
अधिकारियों के अनुसार, सिम्पलोन पास और ग्रेट सेंट बर्नार्ड टनल जैसे अहम मार्ग बंद कर दिए गए हैं. पहाड़ों पर एक मीटर से अधिक ताजी बर्फ गिरने के कारण हिमस्खलन का खतरा बेहद बढ़ गया है. साथ ही बर्फ की वजह से पेड़ों के गिरने का भी खतरा बना हुआ है. स्विट्ज़रलैंड और इटली के इन इलाकों में अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी हैं.