रियान पराग की अंपायर से तीखी बहस, बल्ले की जांच के बाद बदला मोमेंटम
Riyan Parag: राजस्थान रॉयल्स की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा। निर्धारित 20 ओवर्स तक दोनों टीमों का स्कोर बराबरी पर था, फिर दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर हुआ, जहां बाजी दिल्ली के हाथ लगी। मैच में राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और बुरी तरह से फ्लॉप रहे। उन्होंने मैच में 11 गेंदों में 8 रन बनाए, जिसमें एक चौका शामिल रहा। मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन रिटायर्ड हर्ट होकर वापस पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद तीसरे नंबर पर पराग बैटिंग करने के लिए आए थे, लेकिन तब अंपायर्स ने उनका बल्ला चेक किया। अंपायर यह देखना चाहते थे कि उनका बल्ला टूर्नामेंट के निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार हो।
मैदान पर उतरने से पहले ही चेक होगा खिलाड़ियों का बल्ला
रियान पराग का बल्ला जब अंपायर चेक कर रहे थे, तब उनकी अंपायर के साथ तगड़ी बहस हुई। अंत में उनका बल्ला आईपीएल में तय मानकों पर खरा नहीं उतरा और उनके पास यही एक ऑप्शन था कि वह इसे बदल दें। फिर उनका बल्ला बदलने का फैसला लिया गया। नियम के मुताबिक मैदान पर उतरने से पहले फोर्थ अंपायर बल्लेबाजों के बल्ले को चेज करेंगे। इसके बाद ऑन फील्ड अंपायर भी बल्लों का परीक्षण करेंगे। बल्लेबाज के गार्ड लेने से पहले हर बल्ला एक गेज से होकर गुजरेगा।
नियम मुताबिक इतनी होनी चाहिए बल्ले की लंबाई
नियम के हिसाब से बल्ले की कुल लंबाई हैंडल को मिलाकर 38 इंच (96.52 सेमी) से अधिक नहीं होनी चाहिए। वहीं बल्ले की चौड़ाई 4.25 इंच (10.8 सेमी) से अधिक नहीं होनी चाहिए। बल्ले के किनारे 1.56 इंच (4.0 सेमी) से अधिक नहीं होने चाहिए।
जायसवाल और राणा के अर्धशतकों पर फिरा पानी
मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे, तब अभिषेक पोरेल ने शानदार 49 रनों की पारी खेली थी। उनके अलावा केएल राहुल ने 38 रनों का योगदान दिया। ट्रिस्टन स्टब्स और अक्षर पटेल ने 34-34 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम 188 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई। इसके बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायसवाल और नीतिश राणा ने अर्धशतक लगाए, लेकिन बाकी के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में फ्लॉप साबित हुए। 20वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी की और उनकी वजह से ही राजस्थान की टीम टारगेट चेज नहीं कर पाई और 20 ओवर्स में 188 रन बना पाई। इससे मैच टाई हो गया। फिर सुपर ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने 11 रन बनाए। बाद में दिल्ली कैपिटल्स ने इस स्कोर को आसानी से चेज कर लिया।